हर प्राणी के पिता है
जो हर कदम पर देता है सहारा
हर इन्सान बेटा है तुम्हारा
माँ की तरह सीने में छुपा लेते हो
बाबा जी आप सब कष्ट से बचा लेते हो
शारीरिक रूप में देखा नहीं आपको
पर मन की आँखों से देखा है आपको
तस्वीर आपकी मन मंदिर में रहती है
आप वो फूल जो हर पल खुशबू देती है
भ्रम की स्थिति मे आप रास्ता दिखाते हैं
जीवन की नैया को आप पार लगाते हैं
अँधेरे रास्ते को आप रौशनी से भर देते हैं
आपकी कृपा से हम आपको पाते हैं
चलो यारो आओ मिल कर हम बाबाजी को बुलाते है
समय आ गया अब हम सबको १ पिता चाहिए
इस दुनिया को बाबाजी चाहिए
हम सब मिल कर उनको बुलाते हैं