दर्शन का प्यासा भगत खड़ा तेरे धाम
दर्शन दे दो भगवान्
रात को सोते , सुबह उठते , सारे दिन करता रहता तेरे नाम का धयान
दर्शन दे दो भगवान्
आँख में आंसू , दिल में तेरी मूरत , जबान पे तेरा नाम फिर भी लब पे है मुस्कान
दर्शन दे दो भगवान्
तू ही मेरी सुबह तू ही मेरी शाम
दर्शन दे दो भगवन
तन , मन और धन तुझे समर्पित तेरी ओर मेरा ध्यान
दर्शन दे दो भगवन
तू ही क्रिशन , तू ही इशु और तू ही है राम
दर्शन दे दो भगवान्
साधना मैं करता रहता हूँ तेरा ध्यान
दर्शन दे दो भगवान्
न सुख का होश न दुःख का गयान
दर्शन दे दो भगवान्
इस संसार में भटक रहा लेते तेरा नाम
दर्शन दे दो भगवान्
शीश झुकाए , हाथ जोड़े , करता हूँ विनती ये भगवान्
दर्शन दे दो भगवान्
तेरी दुनिया तुझे समर्पित अब मेरी यह इच्छा है भगवान्
दर्शन दे दो भगवान्
इच्छा पूरी करो भगवान्
दर्शन दे दो भगवान्
NOTE: Special thanks goes to Ashish and Vandana for their help.
- Gaurav