खुशिओ के झरने का कुण्ड बता दो
जीवन हो सार्थक वह पथ बतला दो
आत्मा से परमात्मा का मिलन करवा दो
तलाश में जिन संतो की भक्ति में लीन
कृषण राधा की जेसी हो बीन
दार्शनिको के विचार दिला दो
आत्मा से परमात्मा का मिलन करवा दो
ऐसे मुल्यवान वस्तु से मिलबा दो
हे प्रभु अपने दर्शन करवा दो